उरई। शुक्रवार की सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मसगांया में घर के अंदर फांसी लगाकर 21 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त  गांव के निवासी स्वर्गीय वेद प्रकाश के पुत्र सुनील द्विवेदी का बिवाह 2 साल पहले चुरखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसमरिया गांव निवासी ओमप्रकाश की पुत्री रोहिणी के साथ हुआ था। दोनों के एक पुत्री है जो 1 वर्ष की है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सूना घर पाकर 21 वर्षीया रोहिणी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब घर के लोगों को इसका पता चला तो कोहराम माच गया । मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। कालपी तहसील के नायब तहसीलदार हरप्रसाद तथा दरोगा मनोज कुमार सैनी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने  पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए  भिजवा  दिया।प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह के मुताबिक अभी कोई शिकायत नहीं दी गई  है। फिर भी अगर तहरीर मिलती है तो पुलिस उचित कार्यवाही करेगी।

Leave a comment

Recent posts