उरई। शौच के लिए गई युवती को रास्ते में गांव के ही दबंग युवक ने रोक लिया और उससे छींटाकशी करने लगा। इसे लेकर जब युवती ने विरोध किया तो युवक उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर निवासी 19 वर्षीय एक युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरूवार की सुबह वह खेत पर शौच के लिए जा रही थी तभी गांव के बाहर गांव निवासी युवक रामजी मिश्रा पुत्र लल्लू मिश्रा ने उसे रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न, छेड़खानी व गालीगलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।






Leave a comment