जालौन-उरई। उधार के पैसे मांगने पर गाली-गलौज तथा मारपीटं किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली मे की है।
मुहल्ला रावतान निवासी पुष्पेन्द्र कुमार ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सीमेट बालू की दुकान है जिससे कुंअरपुरा निवासी रिंकू पुत्र जागेश्वर चार माह पहले सीमेन्ट सरिया उधार ले गये थे जब उनके पास उधार के पैसे मागंने के लिए गये तो दंबग गाली-गलौज करने लगे गाली-गलौज मना करने पर उक्त दंबगो ने मारपीट कर दी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment