उरई : विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के व्यय पर पूरी नजर रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय निगरानी के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षक अरविंद कुमार वानी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की दूसरी बैठक बुलाकर व्यय का लेखा जोखा तलब किया। इसमें तीन प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए। जिसको लेकर उन्हें नोटिस जारी करने की जाएगी।

शुक्रवार को उम्मीदवारों के व्यय का दूसरी बार ब्यौरा तलब किया गया था। हर प्रत्याशी का खर्च रजिस्टर मंगाया गया। प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर और व्यय टीमों के रजिस्टर से खर्च का मिलान किया गया। जिसके खर्च में अंतर पाया गया उस प्रत्याशी से खामी दूर करने के लिए कहा गया। प्रत्याशियों को आगाह किया गया कि खर्च में किसी तरह का अंतर नहीं मिलना चाहिए। इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। खर्च का हिसाब किताब देने के लिए उरई से निर्दलीय उम्मीदवार सुखराम, माधौगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी परशुराम और कालपी से रालोद प्रत्याशी राहुल शर्मा उपस्थित नहीं हुए। जिसको लेकर तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि जो प्रत्याशी खर्च का ब्यौरा नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।






Leave a comment