उरई। माधौगढ़ में चितौरा  बस स्टैंड के पास वहशी ओवर लोड ट्रक ने कैलोर निवासी विमल सिंह को टक्कर मार दी ।

विमल मरते – मरते बचे । जाहिर है कि इसके बाद लोग बुरी तरह भड़क गए ।

trak

समाचार लिखे जाने तक उग्र भीड़ ने जाम लगा रखा है । भीड़ की एक ही माँग है ओवर लोड ट्रक राज गुजरते हैं पुलिस और प्रशासन रोकता क्यों नहीं है । कब तक अधिकारी अपने जमीर को बेचते रहेंगे ।

सिर झुकाये अधिकारी भीड़ की गालियाँ सुनते रहे । लेकिन यह आश्वासन नहीं दे सके कि कल से ओवर लोड ट्रक यहाँ से नहीं गुजर पायेंगे । अभी भी जाम जारी है ।देखें देर रात तक अंजाम क्या होता है ।

 

Leave a comment

Recent posts