0 महास्नान के बाद निकाली गई शिव परिवार की भव्य शोभा यात्रा
0 प्राण प्रतिष्ठा व हवन के बाद आज होगा विशाल भंडारा
konch2 konch3कोंच-उरई। यहां नईबस्ती स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शनिवार को पूरा होने के बाद भोले बाबा के पूरे परिवार को शयन हेतु मंदिर में पधरवा दिया गया है। इससे पूर्व सभी प्रतिमाओं को महास्नान कराने के पश्चात् भव्य शोभायात्रा नगर भर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने मूर्तियों की आरती उतारी और दक्षिरणा भेंट की। नगर पालिका कार्यालय के द्वार पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने पालिका कर्मियों के साथ यात्रा का स्वागत किया और लोगों का मुंह मीठा कराया। जगह जगह श्रद्धालुओं ने जलपान की भी व्यवस्था की थी।
पिछले चार दिन से नईबस्ती स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिये आवश्यक अनुष्ठान मुख्य आचार्य पं. शशिकांत तिवारी नन्हें महाराज के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों पं. रामसिया तिवारी, पं. बृजनंदन पाठक, पं. कपिलकुमार शास्त्री, पं. शिवाकांत तिवारी द्वारा किये जा रहे थे। इन अनुष्ठानों की समाप्ति के पश्चात् आज मध्यान्ह 12 बजे से सभी मूर्तियों का महास्नान प्रारंभ हुआ जिसमें यजमानों रमेश तिवारी, कल्पना तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रभा तिवारी सहित सैकड़ों महिला पुरुषों और बच्चों ने प्रतिमाओं को स्नान कराया। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद सोमनाथ महादेव की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। मंदिर स्थल से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, क्रॉसिंग, रोडवेज बस स्टैंड, चैकी तिराहा होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने यात्रा का स्वागत किया और मूर्तियों की आरती उतारी तथा सभी का मुंह मीठा कराया। स्वागत करने बालों में घनश्याम राठौर, जेई सतीश कमल, अरविंद भाटी, पुरुषोत्तम गौतम, कल्लू सहित पालिका स्टाफ मौजूद रहा। यात्रा के बाद मूर्तियों को मंदिर में शयन हेतु पधरवा दिया गया है। शोभायात्रा के दौरान प्रमोद शुक्ला, श्याममोहन रिछारिया, संतोष शुक्ला टुईं, घनश्यामदास अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राममोहन रिछारिया, रामू दद्दा, विनोद श्रीवास्तव, अनिल रिछारिया, छेदीलाल निरंजन, राजेन्द्र इंदुरखिया, आशुतोष रावत, अमित अग्रवाल, अनुरुद्घ मिश्रा, आकाश उदैनिया, अक्षय खरे, निशू, कपिल, अवधेश कुशवाहा, हरीमोहन गुप्ता, अमन, संजय मित्तल, छुन्ना गर्जर, लोकेन्द्र कुशवाहा, छोटू राठौर, नीरज खरे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। रविवार को प्रातरूकाल इन मूर्तियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी और हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

यात्रा मार्ग में कई जगह भक्तों ने जल पान कराया
konch4शिव परिवार की शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भक्त श्रद्धालुओं ने जगह जगह जल पान की भी व्यवस्थायें की थीं। पालिका कार्यालय के सामने मिष्ठान्न और पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जबकि नई बस्ती तिराहे पर यात्रा में चल रहे लोगों को चाय और स्वल्पाहार कराया गया। आनंद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अनमोल दीक्षित, बल्लन रीाठौर, अंशुल, राहुल कुशवाहा, अमन, हरीकिसुन कुशवाहा, खन्नू अग्रवाल, अर्जुन, हरिओम अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts