orai-me-akhilesh
उरई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दिल बड़ा है इसलिये उनकी पार्टी ने कांग्रेस को इतनी ज्यादा सीटे दी है। उन्होने कहा कि गठबंधन की मजबूती के लिये बड़ा दिल जरूरी था।
जालौन जिले की तीन विधानसभा सीटो पर चौथे चरण में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को  स्थानीय टाउन हाल मैदान मे जनसभा को सम्बोधित करते हुये अखिलेश यादव ने स्वीकार किया कि उन्होने गलत काम करते हुये भी अपने लोगो को बर्दाश्त किया लेकिन उनका थोड़ा इलाज जरूरी था इस लिये उन्होने अब उनको झटका भी दिया है।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जब मुंह खोलते है तो या तो झूठ बोलते है या कोई नया जुमला उछालते है। वे मन की बात तो करते है लेकिन न तो काम की बात करते है न काम करते है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी आरोप लगा रहे है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश मे कोई काम नही किया है। उन्होेने कहा कि सिर्फ 23 महिने मे 302 किलो मीटर लम्बे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का बनाया जाना पूरी दुनिया में कीर्तिमान है। जल्दबाजी मे भी सपा सरकार ने इतनी मजबूत सड़क बनाई है कि इमरजेसी मे उस पर प्लेन की लैडि़ग भी हो सकती है। खुद पीएम एक बार इस सड़क पर यात्रा कर ले तो उनका दावा है कि वे भी साइकिल निशान का बटन दबाने को मजबूर हो जायेगे। हमारे पास ऐसे गिनाने के लिये असाधारण कामो की बड़ी फेहरिस्त है जबकि पी एम ढ़ाई वर्ष के अपने शासन काल मे 10 नही कोई एक ही काम बता दे जो उन्होने किया हो।
उन्होने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली मे कह गये कि उत्तर प्रदेश मे सरकारी योजनाओं का लाभ केवल यादवो को दिया गया है। उन्होने कहा कि वे बुन्देलखण्ड के गांवो और शहरो  मे उन गरीब दलित परिवारो से मिले सूखे के दौरान जिनके चूल्हे ठंडे पड़े थे। समाजवादी पैकेट जब उनको मिला तब उनकी भुखमरी दूर हुई। क्या वे दलित परिवार कह सकते है कि समाजवादी पैकेट बाटने में राज्य की सरकार ने जाति के आधार पर कोई भेदभाव किया था।
अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को यादव पुलिस बताकर अपनी गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है या वे उत्तर प्रदेश की पुलिस से यह कहना चाहते है कि उसे समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहिये। उन्होने कहा कि थानो को समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा चलाने का आरोप लगाने वाले पीएम मोदी को बताना है कि निष्पक्ष़्ा कानून व्यवस्था के इरादे की वजह से ही हमने पुलिस की 100 नम्बर योजना शुरू की है। थाने के लोग फोन नही उठाते थे और घटना पर पहुचने मे देरी लगा देते थे। 100 नम्बर पर फोन से पीडि़तो की ऐसी समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होने कहा कि दुनिया का कोई देश ऐसा नही बचा जहां मोदी धूम न आये हो लेकिन कही से वे देश के लिये कुछ नही ला पाये जबकि हमने न्यूयार्क पुलिस से 100 नम्बर योजना का आइडिया लिया और लागू किया। इस तरह उत्तर प्रदेश मे पुलिसिंग को उन्होने अमेरिका के स्तर पर पहुंचा देेने का काम किया है।

Leave a comment

Recent posts