0 जहां-जहां भी कांग्रेस ने गठबंधन किया, सौ फीसदी सरकार बनाई
0 भाजपा और बसपा कसा तंज, झूठ बोल कर हथियाते हैं वोट फिर भूल जाते हैं जनता को
konch1 konch2कोंच-उरई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कोंच के मुस्लिम बहुल इलाके आजाद नगर के फूलबाग में कांग्रेस-सपा गठबंधन के माधौगढ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये जहां भाजपा और बसपा पर तंज कसते हुये कहा कि इन दलों के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं और लच्छेदार बातों के मकडजाल में भोली भाली जनता का वोट हथिया कर सत्त तक के पायदान तय कर लेते हैं लेकिन बाद में उस जनता की ओर मुड़ कर भी नहीं देखते, इन दलों ने जनता से जो भी वायदे किये उन पर कभी भी खरे नहीं उतरे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता को भारतीय संस्कृति का चलन बताते हुये कहा कि यहां के लोग बिना जातीय या वर्गीय भेदभाव के सदियों से एक साथ रहते आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा मिलन का मकसद हुकूमत बना कर जनता की सेवा करना है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कांग्रेस ने जिन जिन राज्यों में गठबंधन किया, हमेशा सरकार बनाई और अबकी दफा यूपी में भी सौ फीसदी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस महासचिव आजाद ने कोंच वासियों के दिलों में उतरने और भावनात्मक रूप से उनसे जुडने की कोशिश करते हुये कहा कि इस ऐतिहासिक जगह पर एक और नया इतिहास बनाने के लिये यह भीड़ इकट्ठा हुई है और यहां की जनता कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिता कर यूपी में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में सेकुलर सिस्टम हजारों साल से जिंदा है, यहां हिंदू राजे महाराजाओं का शासन रहा, मुस्लिम बादशाह आये और अंग्रेजों ने भी हुकूमत की लेकिन सांम्प्रदायिक सौहार्द हमेशा कायम रहा। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का मत था कि राजनीति में धर्म का घालमेल नहीं होना चाहिये लेकिन आज सांम्प्रदायिक ताकतें अपना उल्लू सीधा करने के लिये धर्म को भी राजनीति का हिस्सा बनाने में गुरेज नहीं कर रहीं हैं। भाजपा के पास कुछ भी नहीं है इसीलिये वह समाज में विष घोल कर वोट हथियाने की फिराक में है। बहिन जी ने भी विकास के नाम पर सिर्फ अपनी और हाथियों की मूर्तियां लगवाई हैं। उन्होंने कहा कि देश की सवा करोड़ अवाम, हमारी सेना या खेत खलिहान हमारी ताकत नहीं हैं, हमारी असली ताकत हमारी एकता है। उन्होंने सूबे में विकास के लिये सीएम अखिलेश की पीठ भी थपथपाने की कोशिश की, कहा कि उन्होंने हर क्षेत्र में विकास कराने का पूरा प्रयास किया है। आगे गठबंधन की सरकार में विकास को और भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबों के हित साधने बाली सरकार बनवाने के लिये माधौगढ विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी को जिता कर भेजें। विनोद चतुर्वेदी ने भी वायदा किया कि वह यहां के लोगों के हर सुख दुख में हमेशा उनके साथ हैं। मंच साझा कर रहे कांग्रेस और सपा के नेताओं ने भी इसे पक्की दोस्ती बताते हुये आगामी लोकसभा चुनाव तक हमसफर रहने की बात कही। संचालन लालप्रताप सिंह ने किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी श्यामसुंदर, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय मनोज चतुर्वेदी, कुलदीप सिंह गुर्जर, सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव, जद यू नेता आमीन खां, उमा जखौली, बल्लू दुवे, छाया पालीवाल, प्रमोदकुमार शुक्ला, प्रभुदयाल गौतम, अखिल वैद, अमित रावत, राघवेन्द्र तिवारी, देवीदयाल रावत, महेश तिवारी पिरौना, केशरीमल तरसौलिया, रहम इलाही कुरैशी, गुफरान अहमद, हिफजुर्रहमान महाते, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, हरिश्चंद्र तिवारी, जमींपाल सिंह गुर्जर, श्रीनारायण दीक्षित, धर्मेन्द्र गोस्वामी, ब्रजनंदन नगाइच, शिवांग दुवे, प्रधव मिश्रा, रवीन्द्र मिश्रा, रमेशदत्त मिश्रा, आनंद पचैरी, छोटू टाइगर, लाखनसिंह कुशवाहा, सेठ नसरुल्ला, मोहम्मद अहमद, गगन झा, सारिक मंसूरी आदि मौजूद रहे।
मोदी को किसान विरोधी बता गये आजाद
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्ज के बोझ से आत्महत्यायें कर रहे किसानों के लिये मोदी के खजाने में कुछ भी नहीं है जबकि 2007-08 में जब सोनिया जी के नेतृत्व में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब किसानों की कर्जमाफी के लिये केन्द्र सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपये दिये थे। प्रधानमंत्री मोदी को किसान विरोधी करार देते हुये उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसान यात्रा के दौरान कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की पीड़ा को समझा और उनके हस्ताक्षर करा कर कर्ज माफी की मांग मोदी से की थी लेकिन मोदी ने इसका आश्वासन तक नहीं दिया।
छतों पर लदी महिलाओं को संबोधन देना नहीं भूले आजाद
konch3कोंच के फूलबाग में जनसभा को संबोधित करने आये कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद मैदान के आसपास स्थित मकानों की छतों पर से उन्हें सुन रहीं महिलाओं को भी संबोधन देना नहीं भूले। उन्होंने महिलाओं के लिये कहा भी कि सवा करोड की आबादी में साढे तीन करोड़ महिलायें गर्भवती होती हैं लेकिन ढाई करोड़ महिलायें ही सुरक्षित प्रसव कर बच्चों को जन्म दे पाती हैं। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने आशा बहुओं की व्यवस्था की ताकि गर्भवती महिलाओं को सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने मिड-डे मील और ऐंबुलेंस सुविधाओं को भी कांग्रेस की योजनायें बताया, कहा कि उन्होंने देश को 25 हजार ऐंबुलेंस प्रदान की भीं।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts