konch1
उरई। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नवी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ढाई वर्ष के शासनकाल में एक भी ऐसी योजना बताये जिससे जनता को सीधा लाभ हुआ हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनधन योजना चलाई, नोटबंदी लागू की और स्वच्छ भारत का शिगूफा छोड़ा। इनसे लोगों को सीधा क्या लाभ मिला।
कोंच कस्बे के आजाद नगर मोहल्ला स्थित फूलबाग में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए गुलाम नवी आजाद ने मनमोहन सरकार के काम उनकी तुलना में गिनाये। उन्होंने कहा कि देश भर में प्राकृतिक आपदा से खेती कराह रही थी। किसान आत्महत्यायें कर रहे थे। उस समय 72 हजार रुपये करोड़ रुपये की कर्जा माफी सरकार ने की जिससे पूरे देश में करोड़ों किसानों को सीधे राहत मिली।
आजाद ने कहा कि वे मनमोहन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने सुरक्षित प्रसव के लिए तीन हजार एंबुलेंस केवल उत्तर प्रदेश में दीं तांकि दूरदराज के गांवों से प्रसूताओं को अस्पताल में डिलेवरी के लिए समय से लाया जा सके। संस्थागत् प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जननी सुरक्षा योजना लागू की जिससे माताएं सीधी लाभान्वित हुईं। आशा बहू योजना लागू की जिससे जच्चा-बच्चा की सेहत की भली भांति देखभाल हो रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना लागू करके मनमोहन सरकार ने देश के हर कोने के खेतिहर मजदूर को घर में ही रोजगार का इंतजाम किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ करने की बजाय देश के सेकुलर सिस्टम को तोड़ने की कोशिश राजनैतिक स्वार्थ के लिए कर रही है। जिससे सांझी संस्कृति की सैकड़ों साल से चली आ रही विरासत के मटियामेट होने का खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को कांग्रेस-सपा गठबंधन की जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी उन्हें किसी राज्य में गठबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने सरकार बनवाने में सफलता प्राप्त की है। तमिलनाडु, केरल, बिहार और उससे पहले जम्मू-कश्मीर के उनके द्वारा कराये गये गठबंधन इस कामयाबी के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वे इस रिकार्ड को बरकरार रखेगे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts