जालौन-उरई। दहेज के लिए पति, सास, ससुर द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली मे की है।
ग्राम शहजादपुरा निवासी रोशनी देवी पत्नी मुबारक ने कोतवाली मे शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति मुबारक, सास मुन्नी देवी और ससुर अली बख्श दहेज के लिए रूपये मायके से लाने के लिए कहते हैं। मायके से रूपये न लाने पर ससुरालीजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है। पीड़िता के पिता रज्जाक निवासी खकसीस ने बताया कि 5 वर्ष पहले मैने अपनी बेटी का निकाह कर दिया था। जब मेरी लडकी मायके आती है तब से उसे कुछ ने कुछ देकर विदा करते है। पीड़िता को लेकिन उसके बाद भी उसे परेशान किया जाता है तथा मारपीट की जाती है। जिससे उसके शरीर मे चोट के निशान है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति को पकड़ कर कोतवाली मे बंद कर दिया है।






Leave a comment