जालौन-उरई। मुंसिफ मजिस्ट्रेट के सूने आवास पर अज्ञात चोरों ने जेवरात तथा नगदी चोरी की। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मुंसिफ मजिस्ट्रेट विनय कुमार 18 फरवरी को निजी कार्य से बाहर गए थे। 19 फरवरी को जब वह वापस आए तो उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। चैकीदार को अंदर भेजकर दरवाजा खुलवाया गया। अंदर देखने पर पता चला कि दरवाजे के पास स्थित खिड़की की जाली टूटी थी। तो वहीं, अलमारी देखने पर उसमें रखी सोने की जंजीर, झुमकी, पायलें तथा तोड़िया सहित लगभग 15 से 20 हजार रूपए नगद गायब मिले। जिसके बाद चोरी की सूचना कोतवाली में दी गई। उक्त चोरी के संबंध में जब कोतवाली प्रभारी फुंदनलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चोरों की तलाश जारी है।






Leave a comment