कोंच-उरई। चुनाव प्रचार बंद होने के पहले सभी दलों के प्रत्याशियों से होड़ करते हुये महान दल के प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह मुन्ना ने भी अपनी ताकत का एहसास कराने के प्रयास में पार्टी सुप्रीमो केशवदेव मौर्य के बहाने कुशवाहा विरादरी को एकजुट करने की कोशिश की। मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर करारा प्रहार करते हुये कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आप का क्या होगा। उन्होंने अपनी कुशवाहा बिरादरी को एकजुट रहने की नसीहत देते हुये कहा कि तमाम दलों के प्रत्याशी वोट पाने के लिये कई तरह के प्रलोभन देंगे लेकिन दनकी चालों में बिल्कुल नहीं आना है और अपना प्रत्याशी जिता कर विधानसभा भेजना है।
यहां एसआरपी इंटर कॉलेज के बाहरी ग्राउंड में आयोजित महानदल की चुनावी जनसभा में माधौगढ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की भीड़ जुटी थी। पार्टी सुप्रीमो केशवदेव मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि महानदल प्रत्याशी रवीन्द्रसिंह मुन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, इन्हें समाजसेवा के लिये लंबे समय से जाना जाता है इसीलिये पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी बना कर चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन को अवसरवादी बताते हुये कहा कि कांग्रेस ने सपा से हाथ मिला कर उसके पांच साल के गुंडाराज पर अपनी सहमति की मोहर लगा कर बहू बेटियों की इज्जत का सौदा किया है। खनन माफिया एक बार फिर सूबे में हावी होने की फिराक में बेमेल गठबंधन लेकर आया है। उन्होंने बसपा और भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुये इन जातिवादी और सांम्प्रदायिक ताकतों से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सुमन शाक्या, यासिर अराफात, कुंवर प्रद्युम्न सिंह, कृष्णनारायण कुशवाहा, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment