जालौन-उरई। 23 फरवरी को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आयोग द्वारा तहसील क्षेत्र के 243 बूथों के लिए पुलिस फोर्स को ठहराने के लिए स्थानीय पुलिस ने 6 स्कूलों का जायजा लिया। तथा उन्हें चिन्हित कर उसमें पुलिस बल को रोकने की व्यवस्था भी की गई।
स्थानीय प्रशासन ने नगर के 6 स्कूल छत्रसाल इंटर काॅलेज, कन्हैया लाल मैमोरियल इंटर काॅलेज, कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय, सेठ वीरेंद्र कंुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई रोड स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज एवं कृष्णवल्लभ महाविद्यालयों का जायजा लिया। व्यवस्था उचित होने पर बाहर से आई पुलिस फोर्स को उक्त स्थानों पर ठहराए जाने की व्यवस्था की गई। क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए क्षेत्र को 28 सेक्टर तथा 5 जोन में विभाजित किया है। उपजिलाधिकारी शीतलाप्रसाद यादव एवं सीओ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार से अशांति नहीं होने दी जाएगी। अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।






Leave a comment