उरई। भारतीय जनता पार्टी को जिले में चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। डीएसपी अधिकार दल के राष्ट्रीय महासचिव केदारनाथ सिंह ने अपनी पार्टी का समर्थन जिले की तीनों सीटों पर भाजपा को देने का एलान करमेर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई पत्रकार वार्ता में किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मवीर प्रजापति की उपस्थिति में केदारनाथ सिंह ने जब यह घोषणा जिले और प्रदेश के विकास के हित में बिना किसी शर्त के की तो भाजपा के जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने उनका आभार जताया और कहा कि निश्चित रूप से उनके इस कदम से तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का अंतर बढ़ेगा।
पत्रकार वार्ता में केदारनाथ सिंह के साथ जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रजापति, भगवान दास प्रजापति, प्रमोद कुमार सेन, दयाराम प्रजापति छौंक, मुन्ना ठेकेदार, रामरूप प्रजापति, कन्हैया लाल प्रजापति आदि कई लोग उपस्थित थे।






Leave a comment