21orai05जालौन-उरई। जवानो की बूटों की आवाज से नगर दहला बीएसएफ जवानो के साथ स्थानीय पुलिस ने नगर के चारों ओर फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वो के हौसले पस्त किये, बच्चो और महिलाओ ने छतों पर चढ़कर नजारा देखा।
विधान सभा चुनाव शान्त पूर्ण ढंग से सम्पन कराने के लिए आयोग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, जिसमे बीएसएफ के जवानों के अलावा पैरामिलेट्री तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई, 23 फरवरी को इस क्षेत्र के चुनाव मे किसी भी प्रकार की कोई अशान्ति न फैल सके इसके लिए 2 दिन पूर्व फ्लैग मार्च निकाल कर अराजक तत्वो के हौसलों को पस्त किया गया। फ्लैग मार्च कोतवाली परिसर से देवनगर चैराहा, कांजी हाउस, तहसील रोड, बसस्टेन्ड, झंडा चैराहा, तकिया होते हुये नत्थू सिंह तिराहा से छोटी माता, सब्जी मन्डी से कोतवाली तक पहुंचा। इस मौके पर बीएसएफ कमान्डर जसबीर सिंह, सूबेदार विजय सिंह, कोतवाल फुन्दन लाल, एसएसआई राजेन्द्र यादव चैकी इन्चार्ज मनोज गुप्ता एसआई नवीन तिवारी, रामकृष्ण यादव, शबीर सहित तमाम पुलिस बल तैनात था। बच्चो व महिलाओ ने जवानांे की चहल-कदमी का नजारा अपनी-अपनी छतों से देखा।

Leave a comment

Recent posts