जालौन-उरई। रास्ते मे जानवर बांधने से मना करने पर दबंग ने पत्नी के साथ मारपीट कर देने की शिकायत पीड़िता के पति ने कोतवाली मे की।
ग्राम रुरा मल्लू निवासी बख्त सिंह ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि पड़ोसी भगवान सिंह रास्ते मे जानवर बांधकर गन्दगी फैला देते है। गन्दगी साफ करने के बारे मे जब मेरी पत्नी उनके घर गयी तो उक्त दबंग ने मेरी पत्नी को गाली देना प्रारम्भ कर दिया। गाली देने से मना करने पर दंबग ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।






Leave a comment