उरई। हाईवे पर आटा के पास स्थित नवीन गल्ला मंडी में निर्वाचन डयूटी करके वापस लौट रहे सफाई कर्मी जालौन-बंगरा रोड पर हादसे के शिकार हो गये। बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन सफाई कर्मियों में दो की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
विधानसभा चुनाव की मतगणना इस बार नवीन गल्ला मंडी में कराई जायेगी। इसलिए गल्ला मंडी में सफाई कर्मचारियों की तैनाती रखरखाव के लिए की गई है। सोमवार को देर रात ड्यूटी करने के बाद तीन सफाई कर्मी एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने-अपने गांव जा रहे थे। जालौन-बंगरा रोड पर सुढ़ार के आगे इनकी बाइक में किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे तीनों बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े और अचेत हो गये। इनमें से रामजी लाल (35वर्ष) निवासी खकसीस को जिला अस्पताल में देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गोपाल (30वर्ष) निवासी इटौरा की मौत उपचार के दौरान थोड़ी देर बाद हो गई। गोपाल की बड़ी कैलिया में नियुक्ति थी। इनका तीसरा साथी जितेंद्र (33वर्ष) का उपचार चल रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी सरफराज आलम ने बताया कि उन्होंने अपनी देखरेख में दोनों मृतकों का पंचनामा भरवाकर उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं तांकि जल्द से जल्द शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द हो सकें। उन्होंने कहा कि मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार विभाग से सहायता दिलाई जायेगी।






Leave a comment