जालौन-उरई। झांसा देकर सोने के कान के बाला ले जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली मे की है।
सिरसा कलार निवासी कल्पना देवी मिशुरपुरा ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया मै अपने रिश्तेदार दलालनपुरा निवासी संतराम के घर जा रही थी तभी एक अंजान व्यक्ति ने झांसा देकर उससे कान के बाले लेकर कुछ चमत्कार करने के लिए कहा। इतने मे ही उक्त युवक कान के बाला लेकर गायब हो गया। इस प्रकार के गिरोह गांव तथा नगर मे बडे़ पैमाने पर काम कर रहे हैं।

Leave a comment

Recent posts