कोंच-उरई। बीते कल सोमवार को यहां कोंच में महानदल प्रत्याशी के समर्थन हुई पार्टी सुप्रीमो केशवदेव मौर्य की जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। एसआरपी इंटर कॉलेज में आहूत उक्त जनसभा के लिये रोड पर स्थित बिजली के खंभों पर पार्टी के झंडे टांगे गये थे जिन्हें प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
गुजरे कल सोमवार को यहां एसआरपी इंटर कॉलेज में महानदल प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह मुन्ना के समर्थन में पार्टी मुखिया केशवदेव मौर्य जनसभा को संबोधित करने आये थे। सभा स्थल को ढंडों बैनरों से पाटने के अलावा प्रत्याशी समर्थकों ने रोड पर लगे सरकारी बिजली के दस खंभों पर भी ढंडे टांग रखे थे। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई थी। लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने इसकी रिपोर्ट भी बना कर एसडीएम मोईन उल इस्लाम को दे दी थी जिस पर एसडीएम ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये माधौगढ विधानसभा के रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम माधौगढ को रिपोर्ट भेज दी है। समझा जा रहा है कि महानदल प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।






Leave a comment