0 मतदान में गड़बड़ी फैलाने बाले अराजक तत्वों को दी चेतावनी
konch1कोंच-उरई। विधानसभा चुनाव में दो दिन बाद 23 फरवरी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने मतदान कराने के लिये डेरा डाले पड़ी सीआरपीएफ के जवानों के साथ शहरी और ग्रामीण अंचलों में रूट मार्च निकाल कर अराजक तत्वों में खौफ भरने का प्रयास किया। प्रशासन की सर्वोच्च प्रथमिकता है कि लोग निर्भय और बेखौफ होकर बूथों तक जाकर अपना वोट अपनी मर्जी से डाल सकें और कोई अराजक तत्व या दबंग गुंडई के बल पर किसी वोटर को दबाव में न लेने पाये। मंगलवार को प्रशासन ने सीआरपीएफ जवानों के साथ अपने बल का अनुमान अराजक तत्वों को करा दिया है। न केवल कस्बे में बल्कि पूरे तहसील इलाके में भारी बूटों की थाप से वोटर भी खुद को महफूज महसूस कर रहा है।
एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक, कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी तथा सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट उपेन्द्रू, सुरेशकुमार, उम्मेदसिंह की अगुवाई में एसएसआई अजय कुमार सिंह, सुरही चैकी इंचार्ज संजीव यादव, खेड़ा चैकी इंचार्ज जयवीर सिंह, कोतवाली के दरोगा विनोदकुमार त्रिपाठी, मंडी चैकी इंचार्ज उदयपाल सिंह के अलावा कोतवाली के पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को कोंच नगर व तहसील क्षेत्र के तमाम ऐसे गांवों जो अति संवेदनशील, संवेदनशील, क्रिटिकल और वल्नरेबुल बूथों बाले हैं, में फ्लैग मार्च किया। मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से फ्लैग मार्च की शुरुआत की। इसके बाद पूरी फोर्स को चार हिस्सों में बांट कर अलग अलग इलाकों में रूट मार्च के लिये भेज दिया गया। जहां भी फोर्स निकलती लोग उत्सुकतावश घरों से बाहर निकल कर देखने लगते। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने बताया है कि चंदुर्रा, पचीपुरा, तीतरा खलीलपुर, चांदनी, भेंड़, बसोव सहित तमाम गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के मतदाताओं को आश्वस्त करना है कि वे बिना किसी डर भय के अपने घरों से निकल कर बूथों तक जायें और अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालें। गौरतलब है कि कोंच सीओ सर्किल को नौ कंपनी सीआरपीएफ के जवान मिले हैं, एक कंपनी में सैकड़ा भर जवान होते हैं, इस लिहाज से नौ सौ जवानों की बाज जैसी आंखों की निगेहबानी में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी।

Leave a comment

Recent posts