उरई। हाईवे पर रिनियां के पास सवारियों से भरी कार रोड की मरम्मत के लिए खड़े रोलर से टकरा गई जिससे भीषण हादसा हो गया। कार में सवार चार लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल से क्रिटिकल कंडीशन के चलते मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायलों मेें शामिल हैं रक्षा (6 वर्ष) पुत्री रामशंकर निवासी नया पटेल नगर जेल के पीछे, मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रामशंकर निवासी नया पटेल नगर जेल के पीछे, विनय शुक्ला निवासी सुशील नगर और रिंकू महाराज निवासी नया पाठकपुरा।







Leave a comment