जालौन-उरई। जुआ खेल रहे 8 जुआड़ियो को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिनके पास से 21 हजार 20 रुपये बरामद किये पुलिस ने जुआड़ियो को पकड़कर हवालात मे बंद किया।
मु. जोशियाना व फर्दनाबीस के मध्य तालाब के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे बलवान सिंह, महेन्द्र कुमार, प्रताप नारायण, चन्द्रशेखर, गिरजाशंकर, देवीशरण, वीरेन्द्र कुमार मु. जोशियाना, रामजी उरगांव निवासी को पुलिस ने घेरावंदी कर गिरफ्तार किया जिसमे पुलिस को फड़पर 16 हजार रुपये मिले तथा तलासी लेने पर 5 हजार 20 रुपये मिले पुलिस ने उक्त जुआड़ियो के
खिलाफ सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया।






Leave a comment