जालौन-उरई। मुखबिर की सूचना पर अवैध रुप से देशी शराब के क्वाटर ले जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा।
एस. आई. नवीन कुमार तिवारी को मुखबिर ने सूचना दी कि एक अंजान व्यक्ति बोरी मे कुछ लादकर भिटारा की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुचे एस. आई. ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली जिस पर उसके पास 70 देसी क्वाटर निकले पूंछतांछ के दौरान उसने अपना नाम मल्लू सिंह निवासी पहाड़पुरा बताया।






Leave a comment