उरई। जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में होने जा रहे मतदान के पहले एक दरोगा का वाट्सअप मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पार्टी विशेष के पक्ष में लोगों को प्रेरित करने की मंशा जताता प्रतीत होता है। अगर यह मैसेज सही है तो चुनाव आयोग और कर्मचारी आचार नियमावली की तमाम बंदिशों के खिलाफ इसे एक बड़ी गुस्ताखी माना जा सकता है।
गोहन थाने में छह महीने से तैनात सब इंस्पेक्टर शिवकरन वर्मा ने कई वाट्सअप ग्रुपों पर एक मैसेज डाला है जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए जिले में होने वाले मतदान के ठीक पहले पार्टी विशेष के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई है। चुनाव आयोग की कड़ी हिदायतों के बावजूद दरोगा की इस कथित जुर्रत से लोग सन्न रह गये हैं। क्या एसपी और चुनाव आयोग इस जुर्रत को संज्ञान में लेकर कोई कदम उठायेंगे ?







Leave a comment