0 कांग्रेस के विनोद और भाजपा के मूलचंद्र ने दिखाया दम खम
कोंच-उरई। विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान की उल्टी गिनती के बीच मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अधिकांश दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने रोड शो आयोजित कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी ने हजारों की भीड़ भाड़ के साथ नगर में रोड शो किया तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी अपने समर्थकों और सांसद भानुप्रताप वर्मा के साथ सड़कें नापीं।
मंगलवार की सुबह नदीगांव रोड स्थिति दोनों दलों के कार्यालयों से जुलूस उठे और भारी नारेबाजी करते हुये नगर में निकल पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी के साथ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी श्यामसुंदर के अलावा स्थानीय और जिले के तमाम बड़े कांग्रेसी और सपा नेता मौजूद थे। मारकंडेयश्वर तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग, बस स्टैंड, चैकी तिराहा, नगर पालिका, रामगंज, सर्राफा बाजार, लवली चैराहा, स्टेट बैंक होकर मुस्लिम बहुल इलाकों और बजरिया का चक्कर चलाते हुये शाम को चुनाव कार्यालय पर ही समाप्त हो गया। रोड शो में समर्थकों का जोश देखने लायक था। इस दौरान रामेश्वर दीक्षित, अनिल वैद, अखिल वैद, प्रभुदयाल गौतम, बुद्घसिंह निरंजन, अनिल पटैरया, प्रियाशरण नगाइच, कुलदीपसिंह गुर्जर, जमींपाल सिंह गुर्जर, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, राजेन्द्र चमरसेना, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, अहमदखां, हाजी नसरुल्ला, मोहम्मद अहमद, शिवांग दुवे, राजा नगाइच, श्याममोहन रिछारिया, रमेशदत्त मिश्रा, सतीश परिहार, राघवेन्द्र तिवारी, संजीव तिवारी, रवि विरगुवां, गुफरान अहमद सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। कांग्रेस का रोड शो गंगा जमुनी तहजीब का नायाब नमूना पेश कर रहा था जिसमें सपा और कांग्रेस के झंडे लिये तमाम अल्पसंख्यक भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इधर, भाजपा ने भी रोड शो के जरिये अपनी ताकत दिखानेक की कोशिश की। पार्टी प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन, सांसद भानुप्रताप वर्मा, पार्टी नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, मिरकू महाराज, एसके गर्ग, नृसिंह बुंदेला, राजेश्वरी यादव, धर्मेन्द्र राठौर डीके सोनी, सुनीलकांत तिवारी, विकास पटेल धनौरा, अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे। आगे आगे भाजपा का रथ जिस पर भाजपा के समर्थक गीत बज रहे थे और पीछे पीछे कमल फूल के सैकड़ों परचम हाथों में लिये युवा जोश में नारे लगा रहे थे।






Leave a comment