जालौन-उरई। बेतवा नहर प्रखड प्रथम मे जालौन कुकरगांव रजवाहा पर जेई द्वारा खेतों में पानी लगाये जाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली किये जाने की शिकायत पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी से की है।
ग्राम खनुआं, गिधौसा, कैथ, नारायणपुरा आदि आधा दर्जन गांव के किसान रविकुमार सजंय सिह, गोविंद सिह, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, मानसिह, पुष्पेन्द्र कुमार आदि आधा सैकड़ा किसानों ने उपजिलाधिकारी शीतला प्रसाद यादव से शिकायत करते हुए बताया कि नहर कोठी खनुआं के पास तैनात जेई द्वारा किसानों से अवैध रूप से खेतो में पानी लगाये जाने के लिए रूपये वसूले जा रहे है रूपये न देने पर दोनो शाख खोल देता है जिससे किसान बुरी तरह परेशान है यदि सुविधा शुल्क दे दिया जाता है तो वह कानून को ताख पर रखकर पुल को बंद कर देता है ।






Leave a comment