उरई। एनएच पर एट टोल प्लाजा से सवार हुए युवकों ने अलग-अलग मामलों में ट्रक में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की चैकसी की धज्जियां उड़ा दी।
कानपुर-झांसी फोरलेन पर रात में जबर्दस्त ट्रैफिक चलता है। जाहिर है कि ऐसी रोड पर रोड होल्डप की वारदात का अनुमान आसानी से नही किया जा सकता। इसके बावजूद बीती रात यहां दो ट्रक लुट गये।
पहली वारदात में झांसी की ओर से कानुपर जा रहे ट्रक नं. यूपी 93 टी 8016 में टोल प्लाजा पर तीन युवक एट तक चलने की बात कहकर सवार हो गये। ट्रक चालक घनश्याम दास यादव ने टोल कर्मचारी समझकर उनको लिफ्ट दे दी। लेकिन कुछ दूर चलकर वे अपने असली रूप में आ गये और उस पर तमंचा तानकर उन्होंने उसे दबोच लिया और ट्रक के स्टैयरिंग युवकों में से एक ने खुद संभाल ली। इस बीच उसे बांधकर उन्होंने केबिन में डाल दिया और नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। जालौन के आगे शक्तिमान ढाबा के पास वे युवक उसे सड़क किनारे फेंककर ट्रक सहित भाग निकले। होश में आने पर ट्रक चालक ने 100 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक की तहरीर पर जालौन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में साढ़े चैदह हजार की रकम भी थी।
इसी जगह कुछ घंटों बाद उरई से झांसी जा रहे ट्रक यूपी 93 एटी 6060 में तीन युवक टोल प्लाजा पर बैठ गये। जखौली और पिरौना के बीच उन युवकों ने ड्राइवर के सीने में तमंचा अड़ा दिया तब ड्राइवर को उनकी करतूत समझ में आई। गनीमत यह रही कि इसी दौरान पिरौना से पुलिस की जीप आती हुई दिखी जिसके चलते जल्दबाजी में वे लोग ड्राइवर की जेब से निकले 2200 रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गये। बाद में ट्रक ड्राइवर शंकर सिंह निवासी घुप्पी थाना निवाड़ी मध्य प्रदेश ने पुलिस की गाड़ी रोककर घटना की जानकारी दी लेकिन उसने कोई मुकदमा दर्ज नही कराया है।
एट टोल प्लाजा पर रोजाना रात में घंटों जाम लगा रहता है लेकिन पुलिस का कोई अता-पता नही चलता। शायद पुलिस की इस ढीलीढाली कार्यप्रणाली से बदमाश बेखौफ हो गये थे इसीलिए उन्होंने एक ही रात में रोड होल्डप की दो वारदातें कर डाली।

Leave a comment

Recent posts