जालौन-उरई। अज्ञात चोरो ने कुसुम बिहारी गोविंद नारायण महाविद्यालय लौना में लगी सोलर लाइट बैट्री को चुरा ले गये है जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गयी।
महाविद्यालय के प्रबधंक भास्कर अवस्थी द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया कि मगंलवार की रा़ित्र में अज्ञात चोरो द्वारा महाद्यिालय परिसर मे लगी सोलर लाइट तथा उसकी प्लेटे बैट्री तथा मीटर समेत चुरा ले गये है पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

Recent posts