
उरई । नोटबंदी के बाद रोजगार के अवसर गँवा कर अपने घर वापस लौटे बीहड़ के नौजवान समाज के अमन चैन के लिए ख़तरा न बन जायें अभी तक यह बात केवल अंदेशों में थी लेकिन
मतदान के बाद के दिन से शुरू हुआ वारदातों का सिलसिला इसे हकीकत साबित करने में कसर नहीं छोड़ रहा ।
ताज़ा वारदात कुठौंद थाने के गाँव दौन की है । यहाँ के मंशाराम का पूरा परिवार गाँव के अंदर बने मकान में रहता है जबकि मंशाराम गाँव के ही नजदीक खेतों में अपने लिए फार्म हाउस बनवाये हुए थे और रात को वहीं अकेले सोते थे । मंगलवार को सुबह मंशाराम की पत्नी जब फार्म हाउस पर पहुँची तो अपने पति के हाथ पैर बंधे
देख कर वे घबरा गयीं , मंशाराम निढाल पड़े थे । उनकी पत्नी ने जल्दी –जल्दी उनके हाथ पैर खोले और गाँव वालों को बुला लिया । इस दौरान मंशाराम ने बताया कि रात में लगभग 1 बजे आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश उनके कमरे में घुस आए । उनके सीने में बंदूक अड़ा कर बदमाशों ने 52 हजार रुपये की नकदी और डेढ़ लाख रुपये का सोने चांदी का सामान लूट लिया ।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है । पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ।






Leave a comment