कोंच-उरई। बढ़ते राजस्व घाटे से चिंतित बिजली विभाग किसी तरह बकाया बिलों की बसूली की जुगत में है। गुरुवार को कस्बे में चेकिंग पर निकली विद्युत विभाग की टीम ने ऐसे बकायेदारों जिनके बिल दस हजार से ऊपर हैं, बिलों की वसूली करने की कोशिश की लेकिन कई बड़े बकायेदारों ने भुगतान करने से हाथ खड़े कर दियो। ऐसे तकरीबन दो दर्जन उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित कर दिये गये हैं और उन्हें हिदायत दे दी गई है कि बिना बिलों का भुगतान किये यदि संयोजन जोड़ने का प्रयास किया तो बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।
एसडीओ विद्युत कौशलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जेई टाउन कन्हैयालाल और टीजी सेकंड प्रभुदयाल की अगुवाई में विद्युत कर्मियों की टीम कस्बे में चेकिंग के निकली और बकाये बिलों के भुगतान वसूले। कई बड़े बकायेदारों जिनके बिल दस हजार के आसपास या इससे ऊपर के हैं, द्वारा बिलों का भुगतान नहीं किये जाने पर उनके कनेक्शन काट दिये गये। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या तेईस बताई गई है। जेई के मुताबिक नया पटेल नगर इलाके के कैलाश नारायण कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, गोविंद जाटव, रानीदेवी पटेल, उमेश कुमार, अखिलेश राठौर, सीमादेवी, रामराजा निरंजन, रघुवीरसिंह, प्रतापभानु, भगतसिंह नगर के श्याम सुंदर, हरिमोहन, महाप्रकाश वर्मा, बसीम, सिकंदर, जयममता, जाकिर, मदनमोहन, चरण सेवक, लालसिंह, देशराज, रामप्रसाद व कामताप्रसाद के संयोजन विच्छेदित किये गये हैं। इनके ऊपर लगभग छह लाख रुपया बकाया है। जेई ने इन लोगों को हिदायत दी है कि बिना भुगतान किये संयोजन जोड़े गये तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। इस दौरान शिवराम, अखिलेश, राजकुमार, संदीप झा, सुशील लला, सूरज, दीपक आदि कर्मचारी मौजूद रहे।






Leave a comment