0 धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर संघ के लोगों ने बैठक कर बनाई रणनीति
कोंच-उरई। केरल में राष्ट्रीय स्वयं संघ के स्वयं सेवकों व हिंदुओं की हो रहीं हत्याओं को लेकर यहां संघ के लोगों में उबाल है। इन हत्याओं के विरोध में कल जिला मुख्यालय पर आहूत धरना प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को यहां संघ स्वयं सेवकों और हिंदूवादी संगठनों की बैठक में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। धरने का आयोजन जन अधिकार मंच जनपद जालौन के नेतृत्व में किया जा रहा है।
केरल मे वामपंथियों और नक्सलवादियों द्वारा संघ के स्वयं सेवकों और हिंदुओं की हो रही हत्याओं को लेकर कल उरई में आहूत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रूपरेखा पर चर्चा के लिये गुरुवार को यहां संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी के आवास पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन हत्याओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी ने कहा कि वहां हो रहीं हत्याओं पर केरल सरकार का मौन इन हत्यारों को संरक्षण देने जैसा है, हिंदूवादी इस स्थिति को कतई नहीं स्वीकार करेंगे और इन हत्याओं का पूरी जोरदारी के साथ प्रतिकार किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर संघ चालक डॉ. अनिल झा ने भी कहा कि वामपंथी पार्टियां तथा नक्सलवादी हिंसा पर उतारू हैं और उनके निशाने पर हिंदू तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग हैं, उनकी हत्यायें की जा रहीं हैं और वहां की सरकार इन हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्तों की हत्या के विरोध में कल 3 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय उरई में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें अधिकाधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया जाता है। इस दौरान नरोत्तम स्वर्णकार, आकाश बुधौलिया, आशुतोष रावत, सत्यप्रकाश, विनोदसिंह गुर्जर, अरविंद पटैरया, आनंद अग्रवाल, पवन परिहार, सुशील दूरवार मिरकू, दौलत सिंह यादव, प्रांशु हिंगवासिया, आनंद सोनी, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजकुमार परिहार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment