उरई। स्व. बहादुर सिंह महाविद्यालय माधौगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवकों ने सफाई व अन्य कार्यों में पसीना बहाकर शिक्षा समाज की बेहतरी के लिए संदेश को सार्थक किया।
प्राथमिक विद्यालय बिरिया के परिसर में आयोजित इस शिविर में ग्राम प्रधान हाकिम सिंह राजावत ने फीता काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मलखान सिंह ने की।
आकांक्षा, सौम्या और सोनाली ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से विद्यार्थियों में शैक्षणिक अध्यात्म का संचार किया। रिया और कीर्ति ने स्वागत गीत गया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उददेश्यों को समझाया और छात्रों से पढ़ाई में समाज सेवा के प्रोजेक्ट को शामिल कर शिक्षा को पूर्ण और सार्थक बनाने की अपील की।






Leave a comment