उरई। शराब पीकर जोरू के लिए शेर बन जाने वाला पति, जब उसने पुलिस में शिकायत कर दी तो गीदड़ से भी ज्यादा सहम गया। पुलिस के आने के पहले ही वह फरार होकर कहीं जा छुपा लेकिन पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे पड़ गई है।
रामपुरा थाने के जगम्मनपुर गांव की रहने वाली पिंकी का विवाह 2007 में जालौन कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा गांव के निवासी रामजी के साथ हुआ था। तब न पिंकी को और न पिंकी के घरवालों को पता था कि कुंवर साहब इतने गुणी हैं कि लीटरों में शराब डकारने की कुब्बत रखते हैं। नशे में आये दिन रामजी द्वारा किये जाने वाले पराक्रम प्रदर्शन से पिंकी का जीना दुश्वार हो गया। 2 मार्च को अपने हौसले की बुलंदी में रामजी ने पिंकी को इतना मारा कि वह अधमरी हो गयी। इससे क्षुब्ध पिंकी को आखिर मे वह कदम उठाना पड़ा जिसकी सलाह पड़ोसी, सहेलियां और रिश्तेदार दे रहे थे। वह जालौन कोतवाली में पहुंची और उसने पति परमेश्वर के खिलाफ एक वकील के मुंशी से लिखवाकर ऐसी तहरीर दे दी कि पति को मुश्किल हो गई। पति को घर में ही इसकी जानकारी मिल गई थी इसलिए वह सारी हेकड़ी भूलकर चूहे की तरह घर से भाग निकला। पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।






Leave a comment