जालौन जिले की तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना के रूझानों के आधार पर माधोगढ मंे बहुजन समाज पार्टी को 1791 मत, भाजपा को 1524 और कांग्रेस को 747 मत मिले हैं। उरई सीट पर भाजपा को 4884, सपा को 2335 व बीएसपी को 1055 मत अभी तक मिले हैं जबकि कालपी विधानसभा सीट पर भाजपा को 3528 कांग्रेस को 1214 तथा बीएसपी को 1773 मत मिले हैं।

Leave a comment

Recent posts