0 ओवरलोडिंग और मोटर व्हीकल एक्ट की धारायें आयद
कोंच-उरई। अवैध खनन को लेकर सख्त हुई पुलिस ने आज घुसिया नगह पुल के पास से गिट्टी लदा एक डंपर पकड़ की सीज कर दिया है। डंपर चालक के पासा से किसी भी प्रकार के कागज ही नहीं मिले लिहाजा मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा ओवरलोडिंग की धारायें भी उस पर आयद की गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसआई अजयकुमार सिंह आज सुबह जब रुटीन गश्त पर थे तभी घुसिया नहर पुल के पास गिट्टी लदा एक डंपर उन्हें जाता दिखा। डंपर रोक कर उन्होंने कागज मांगे तो चालक बगलें झांकने लगा। डंपर में न तो लादे गये माल के कागज यानी एमएम 11 ही मिली और न ही डंपर के कागज। इसके अलावा निर्धारित वजन से ज्यादा भी उस में लादा गया था। एसएसआई ने उक्त डंपर यूपी 93 एटी 9112 को कोतवाली में लाकर खड़ा करवा दिया है। डंपर को जहां सीज किया गया है वहीं उसके खिलाफ ओवरलोडिंग का भी मामला बना है।






Leave a comment