कोंच-उरई। प्रतिभाओं को खिलने के लिये देश और काल की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि वह तो कीचड़ में कमल की तरह खिल कर अपनी खुशबू बिखेरते हैं। ऐसे ही एक होनहार छात्र अविरल शुक्ला ने सैनिक स्कूल में चयनित होकर न केवल नगर बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। नगर से एक मात्र प्रतिभावान छात्र ने लखनऊ सैनिक स्कूल मे प्रवेश प्राप्त कर लिया है। अविरल शुक्ला, जो कि आर्मी अफसर बनकर देश की सीमाओं की रक्षा करना चाहता है, के अभिभावकों पिता मुनीश शुक्ला जो ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं तथा माता रेखा शुक्ला जो हाउस वाइफ हैं, ने भी उसे प्रोत्साहित करते हुये पूर्ण सहयोग किया। गौरतलब है कि सैनिक स्कूल में प्रदेश भर से 54 छात्रों का ही चयन किया जाता है जिसमें अविरल का चयन बधाई योग्य है।






Leave a comment