उरई। विधानसभा चुनाव खत्म होते ही नगर पालिका के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसमें दिलचस्प यह है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे सामने आ रहे हैं जो अपने विजन को सही दिशा में ले जाने के लिए आतुर हैं।
इन युवा चेहरों में आरिफ बुंदेला भी ऐसा चेहरा है जिनका विजन नगर पलिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करके नगर को विकास की ओर अग्रसर करना है। आरिफ बुंदेला का कहना है कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो सबसे पहले नगर पालिका की जमीन जिन पटटा धारकों के पास हैं और वह इसका इस्तेमाल नही कर रहे हैं उनसे वापस लेकर जरूरतमंदों को पटटे आवंटित किये जायेगें तांकि गरीब भी विकास की प्रक्रिया में शामिल हो सकें। बुंदेला ने कहा कि नगर में सबसे बड़ी समस्या अन्ना पशुओं की हैं जिनके लिए गौशाला का निर्माण तथा उनके चारे की व्यवस्था पालिका करेगी। उन्होंने अपने विजन में इस बात को भी शामिल किया कि नगर पालिका परिषद फुटपाथ पर सामान बेचनें वालों से जो पैसा वसूलती है। वह पैसा नाम मात्र का लिया जायेगा। जिससे गरीब परिवार के भी पेट पल सकें।
आरिफ बुंदेला का मानना है कि वेतरतीब खड़े रहते टैंपों, ई-रिक्शा से जाम की समस्या पैदा हो रही है उससे निजात दिलाने के लिए नये स्टैड बनाये जायेगें। साथ ही उनका यह भी निर्णय है कि श्मशान और कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण भी कराया जायेगा। साथ ही नये क्रीड़ा स्थल, पार्क एवं माहिल तालाब को फिर से सजायां जायेगा। आरिफ बुंदेला का सबसे अनोखा विजन ये भी है कि पालिकाध्यक्ष एवं सभासदों को साल भर का कार्य हर साल जनता के बीच रखना होगा तांकि जनता उनसे संतुष्ट हो सके।






Leave a comment