?

उरई। जिले में अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने का इतिहास रचने वाले गौरीशंकर वर्मा के घर शनिवार की शाम से ही होली खेली जा रही है। बधाई देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आमजनों तक का तांता रात से ही उनके यहां लगा हुआ है जिससे वे ढंग से सो तक नही पाये। लेकिन जालौन टाइम्स की टीम सुबह जब उनसे बात करने पहुंची तो वे एकदम तरोताजा नजर आ रहे थे।
उन्होंने अपनी चिरपरिचित विनम्र शैली में कहा कि इस जीत में उनका कोई योगदान नही है। यह जीत उनके नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश के कोने-कोने में लोगों की जबर्दस्त आस्था का परिणाम है। उनके क्षेत्र में भी लोगों ने मोदी के नाम पर बढ़चढ़ कर कमल का बटन दबाया जिससे उन्हें विधानसभा के भीतर पहुंचने का मौका मिल रहा है। गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से 24 घंटे जनता के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलती रही है। इसके अनुरूप वे विधायक के रूप में हर समय लोगों के लिए सुलभ रहेगें और उनकी निजी हो या सार्वजनिक समस्या सुलझाने में पूरी ताकत लगा देंगें।
विकास संबंधी कार्यो की प्राथमिकता के बारे में पूंछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उरई का राजकीय मेडिकल काॅलेज सफेद हाथी बनकर खड़ा नही रहेगा। वे इस मेडिकल काॅलेज को इसकी उपयोगिता के मुताबिक बनायेगें तांकि मौत के मुहाने पर खड़े मरीज को बाहर रेफर कर और ज्यादा जोखिम में धकेलने की नौबत यहां न रहे। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के अन्नदाता किसान सिचाई के अभाव में अपने परिश्रम का पूरा फल आज तक हासिल नही कर पाये हैं। यह स्थिति बदलेगी भले ही उन्हें कुछ भी जतन करना पड़े। गौरीशंकर ने जिला मुख्यालय तक की खराब सड़कों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक बनते ही उखड़ जाने वाली सड़कों का निर्माण कराया गया है। लेकिन वे गौर करेगें कि सड़क इस तरह बने कि कम से कम पांच साल तक उसमें एक गडढा कहीं पैदा न हो पाये।

Leave a comment

Recent posts