
उरई। हाईटेंशन लाइन ने एक और नौजवान की जान ले ली। कालपी कोतवाली क्षेत्र के रायड़ दिवारा का निवासी महाराज सिंह (35वर्ष) अपनी बुआ के यहां आया था। रविवार को उसको खेत पर घूमते समय हाईटेंशन लाइन का तार छू गया। जिससे वह इतनी बुरी तरह झुलसा कि उसका शरीर करंट के मारे ऐंठ गया और मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गये।






Leave a comment