कोंच-उरई। विगत वर्षों की भांति अबकी दफा भी पत्रकार वनाम प्रशासन क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया जा रहा है। मथुराप्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड में 19 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से प्रस्तावित यह मैच ट्वेंटी-ट्वेंटी होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुये थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे बरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने बताया है कि मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन की टीम में पुलिस न्याय विभाग और नागरिक प्रशासन के अधिकारी शामिल रहेंगे जिसमें कप्तान की भूमिका जेएम कोंच वीके कटियार निभायेंगे। टीम में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन, सीडीओ एसपी सिंह, एएसपी सुभाषचंद्र शाक्य, एसडीएम सदर अक्षय त्रिपाठी, एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम, सीओ उरई अरुणकुमार सिंह, सीओ कोंच नवीनकुमार नायक, तहसीलदार कोंच भूपालसिंह, कोतवाल कोंच देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई संजीव यादव शामिल हैं। पत्रकार टीम में कप्तान पुरुषोत्तमदास रिछारिया के अलावा अंजनी श्रीवास्तव, असद अहमद, संजय सोनी, करुणानिधि शुक्ला, नवीन कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा, संदीप अग्रवाल, राहुल राठौर, तरुण निरंजन, मंजर खान, ऋषि झा शामिल हैं। तिवारी ने बताया है कि टूर्नामेंट में इलाकाई सांसद भानुप्रताप वर्मा, एमएलसी रमा निरंजन तथा उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।






Leave a comment