जालौन-उरई। सर्कस के दौरान साइकिल पर बैठकर कलाकर द्वारा तमाम प्रकार की कला दिखाकर ग्रामीणो को मंत्रमुग्ध किया।
फिरोजाबाद से आयेे रवि एंड पार्टी द्वारा ग्राम खनुआं मे 6 दिवसीय सर्कस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे साइकिल पर बैठकर तमाम प्रकार की काओं को दिखाकर उपस्थित भीड को हसने पर मजबूर कर रहे है सर्कस के प्रथम दिन पूर्व प्रधान रामकुमार दुहोलिया ने फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया इस मौके पर संजीव तिवारी, प्रदीप तिवारी, प्रदीप बुधोलिया, पवन दुबे, धर्मेन्द्र रजक, कमल कुशवाहा, हबीब खां, रासिद खां, अरविंद आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।






Leave a comment