उरई। परीक्षा से लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के बरहा में लल्ला सिंह महाविद्यालय का छात्र अश्वनी कुमार (22वर्ष) पुत्र अशोक कुमार कुशवाहा निवासी सिहारी चैलापुर बीएससी द्वितीय वर्ष की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा देकर बाइक से लौट रहा था। तभी मड़ोरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने जब उसका लहूलुहान शव सड़क पर देखा तब हादसे का पता चला। बाद में पुलिस ने घटना स्थन पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में किया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।






Leave a comment