उरई। उत्तर प्रदेश में मिली भारी सफलता के उपलक्ष्य में प्रदेश व्यापी आवाहन के तहत शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में भी जबर्दस्त जश्न मनाया गया। हालांकि इस जश्न में नवनिर्वाचित विधायक शामिल नही हो सके क्योंकि वे नये मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए होने जा रही भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने लखनऊ चले गये थे। लेकिन भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।
विजय दिवस कार्यक्रम को होली मिलन समारोह के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के गले लगकर आपस में फूलों की होली खेली। मिष्ठान वितरण किया गया। ढोल बजाते हुए कार्यकर्ताओं ने नाचगाने के साथ अपना उल्लास और उत्साह जाहिर किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी ने कहा कि पूरी पार्टी जालौन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का आभार जताना चाहती है जिन्होनें सार्वजनिक जीवन में नैतिकता, शुचिता और विकास के लिए भाजपा को जी भरकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मतदाताओं से जो वायदे किये हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सब का साथ, सबका विकास के नारे का अम्लीय रूप लोगों को देखने और महसूस करने का मौका मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, सभासद के.के. सिंह, अनुराग श्रीवास्तव दाऊ, राजेंद्र सिंह वर्मा पुर शामिल रहे।






Leave a comment