0 तीन लाख की बचत का बजट पारित किया पालिका बोर्ड ने
0 पचास लाख के निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति मिली
कोंच-उरई। पालिका बोर्ड की बजट बैठक शनिवार को बिना किसी शोर शराबे के निपट गई जिसमें तीन लाख की बचत का बजट पारित कर दिया गया। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में लगभग पचास लाख के निर्माण कार्यों को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है। सबसे अहम् प्रस्ताव पुराने अस्पताल में बने पार्क का नाम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पार्क रखे जाने पर आम सहमति बन गई।
पालिका बोर्ड की बजट बैठक शनिवार को पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता एवं ईओ रवीन्द्रकुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें बर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया। बिना किसी शोर शराबे के 3 लाख 10 हजार 410 रुपये की बचत का बजट पारित कर दिया गया। विभिन्न मदों से 21 करोड़ 46 लाख 14 हजार 200 की आय दर्शाई गई जबकि 1 करोड़ 54 लाख 76 हजार 210 फरवरी 2017 की बचत के मिला कर कुल आय 23 करोड़ 90 हजार 410 हुई तथा कर्मचारियों का वेतन समेत विभिन्न मदों में खर्च 22 करोड़ 97 लाख 80 हजार दिखाया गया। बैठक में पालिका कार्यालय के ठीक सामने पुराने अस्पताल में बनाये गये पार्क का नाम राष्टकवि मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर रचो जाने पर भी सहकमि बन गई। इसके अलावा सभासदों के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद तकरीबन पचास लाख के निर्माण कार्य विभिन्न वार्डों में कराये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। पालिका द्वारा संचालित सरोजिनी नायडू पार्क में चैकीदार कक्ष की स्थापना कराये जाने को भी मंजूर कर लिया गया। इस दौरान सांसद भानुप्रताप वर्मा, राघवेन्द्र तिवारी, राजपति, महावीर यादव, अनुराग गुप्ता, संजय सोनी, नरेन्द्र मयंक, मनोज इकडया, बादामसिंह कुशवाहा, अमित रावत, अवनेश तिवारी, श्यामदास याज्ञिक, राहुल अहिरवार, काजी फहीम, असित कुशवाहा, जितेन्द्र यादव, नफीसा बंगम, अजय गुप्ता, जेई सतीश कमल, विजय अवस्थी, चंद्रप्रकाश गुप्ता, जीवनलाल बाल्मीकि, प्रकाश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।







Leave a comment