जालौन-उरई। नगर तथा क्षेत्र मे बदमाशों की चहलकदमी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पूरे रात क्षेत्रमे भ्रमण किया कही भी कोई सुराग ने मिलने से रात पर क्षेत्र खगालते रहे ग्रामीणो मे पुलिस के प्रति विश्वास जगा ।
नगर के नया खण्डेराव नहर पुल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र लौना, छानी, नारायणपुरा, धनौरा कला, धंतोली, कैथ, गिधौसा आदि क्षेत्रीय ग्रामीणो द्वारा लगातार यह सूचना दी जा रही थी कि रात के अधंेरे मे अज्ञात बदमाशो की चहलकदमी है जिसके चलते किसानो तथा ग्रामीणो मे भय पनप रहा है किसान खेतो मे काम करने के लिए जाते थे तो भय लगता था इस सूचना पर कोतवाल फंुदनलाल ने एक टीम का गठन किया जिसमे दरोगा राजेन्द्र यादव नवीन तिवारी, मनोज गुप्ता तथा पुलिस बल के साथ निजी गाडियों के साथ पूरे क्षेत्र खंगाला इस पूरे टीम का नेतृत्व कोतवाल ने सम्भाला पूरे रात भ्रमण के दौरान की भीकोई सुराग नही मिला कोतवाल ने बताया कि उक्त मामले की अपवाह गलत फैलायी जा रही है इस क्षेत्र मे कोई सूचना या सुराग नही है जिससे यह सिद्व होसके इस क्षेत्र मे बदमाश है फिर भी इस सूचना को गम्भीरता से लिया जा रहा है इसके लिए एक टीम गठित कर दी गयी है ।






Leave a comment