जालौन-उरई। होसला पोषण योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री समय से गर्भवती महिलाओं एंव कुपोषित बच्चो को पौष्टिक भोजन कराये अपने-अपने केन्द्रो को समय से खोले किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी निरीक्षण के दौरान शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी यह निर्देश बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दिये ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या ने ब्लाक क्षेत्र के 180 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर तैनात कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने अपने केन्द्रो को समय से खेाले तथा पुष्टाहार वितरित करे होसला पोषण योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्मा-गर्म खाने के अलावा कुपोषित बच्चो को अगर किसी भी कार्यक्रम के तहत कोई कार्यकत्री को तहसील मुख्यालय पर आना पडे तो वह अपनी सहायकाओं को जिम्मेदारी सौप कर व्यवस्था को पूरी करे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते निरीक्षण के दौरान अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही की जायेगी।






Leave a comment