जालौन-उरई। गर्मी के दस्तक से पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सकंट गहराया। सरकारी हैंडपम्प ही एक मात्र सहारा बने। घरों मे लगे निजी हैंडपम्पों को पानी देना बंद किया तो वही बोरिंग ने भी दिया जबाब ।
गर्मी ने अपनी दस्तक देना शुरूकर दिया और अभी से ही ग्रामीण क्षेत्रो मे पानी की किल्लत शुरू हो गयी लगतार गिर रहे जल स्तर से घरों मे लगे निजी हैंडपम्पो ने पानी देना बंद कर दिया इतना ही नही सरकारी हैडंपम्पो तथा बोरिंगो मे पडी समरसेविलो के कारण दिन पर दिन जल स्तर गिरता जा रहा है जिससे आम आदमी पानी के लिए परेशान हो रहा है फिलहाल क्षेत्र दहंगुवा, सिहारी, पडैया, मकरंदपुरा, हरक्का, माडरी शहजादपुरा, खर्रा, हरकोती, रूराजती आदि गांव के ग्रामीण सजींव कुमार राजीव कुमार, दिनेश कुमार, ओम नरेश, सत्यपाल आदि ने बताया कि कुछ लोग अपनी दबंगई से सरकारी हैंडपम्पो में समरसेविल डालकर जल को दोहन कर रहे है इतना ही बोरिंग मे पडी समरसेविल भी जल स्तर को नीचा कर रही है अभी तो गर्मी की शुरूआत हुई है मई तथा जून मे इस विकराल समस्या से कैसा निपटा जायेगा ग्राम पंचायतोकी लापरवाही के चलते कई गांव मे तमाम हैडपम्प खराब भी पड़े है इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से मांग की है समरसेविलो को हटवाया जाय खराब पडे हैंडपम्प ठीक कराये जाये।






Leave a comment