उरई। ट्रेन से कटे युवक की पहचान के लिए पुलिस मशक्कत में जुटी है लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नही मिली है।
एट थाना क्षेत्र में धगुवां कला के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का कटा शव पाया गया। युवक की उमर 22 वर्ष के लगभग बताई गई है। वह लोअर और शर्ट पहने हुए था। पुलिस ने दिन भर प्रयास किया लेकिन कोई उसकी पहचान बताने के लिए सामने नही आ सका है।






Leave a comment