0 पांच विकेट से हरा कर रचा नया इतिहास, चुकाया दो हारों का बदला
0 92 रन जोड़ कर पत्रकार एकादश के ऋषि झा रहे मैन ऑफ दि मैच
कोंच-उरई। पिछले दो बर्षों तक लगातार हार का मुंह देखती रही पत्रकार एकादश की टीम ने आज मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के ग्राउंड पर नया इतिहास रच दिया। प्रशासन एकादश को पांच विकेट से शिकस्त देकर पत्रकार एकादश ने अबकी दफा इस मैत्री मैच की ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर प्रशासन एकादश का वर्चस्व तोड़ दिया है। पत्रकार एकादश टीम के ऋषि झा ने 92 रन की ऐतिहासिक पारी खेल पत्रकारों की टीम की विजय की इबारत लिख दी। उन्हें मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। इस मैत्री मैच का फीता काट कर उद्घाटन एमएलसी रमा निरंजन ने किया। उन्होंने इस तरह के मैचों को प्रशासन और समाज के बीच सेतु बताते हुये कहा कि इस परंपरा को और आगे ले जाने की आवश्यकता है। उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने भी खेलों को आपसी भाईचारा बढाने का सबसे उम्दा माध्यम बताते हुये दोनों टीमों को शुभकामनायें दीं।
हर साल प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच खेले जाने की परंपरा है। बर्ष 1915 और 1916 में प्रशासन एकादश लगातार जीत दर्ज कराती रही है लेकिन अबकी दफा पत्रकार एकादश ने उनका जीत का मिथक बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है। सबसे पहले पत्रकारों दिलीप पटेल, जितेन्द्र सोनी, हरिओम याज्ञिक, पंकज पटेल, हरीमोहन याज्ञिक, पवन अग्रवाल, बाबूराम पाल, वरुण सेठ, वरुण चड्ढा, जितेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, अनुज दीक्षित, मंटू दुवे आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। टॉस जीत कर प्रशासन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना।  निर्धारित बीस ओवरों में प्रशासन एकादश ने सात विकेट खोकर 148 रन बनाये। सर्वाधिक 44 रन एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम ने बनाये, सीओ नवीन कुमार नायक ने 27 रन जोड़े। दिये गये लक्ष्य का पीछा करने के लिये पत्रकार एकादश ने असद अहमद और तरुण निरंजन को ओपनर के तौर पर भेजा लेकिन प्रशिक्षु आईएएस सिटी मजिस्ट्रेट उरई आलोक यादव ने पहली ही गेंद पर तरुण को बोल्ड कर मैच पर अपनी शुरुआती पकड़ बनाने की सफल कोशिश की लेकिन यह कोशिश तब बिखरती दिखी जब बल्ल्ेबाज ऋषि झा ने अपने आतिशी बल्ले का कमाल दिखाते हुये चैकों छक्कों की बौछार कर प्रशासन एकादश खेमे में मायूसी भर दी। अंततरू पत्रकार एकादश ने पांच विकेट खोकर सत्रह ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रशासन एकादश की टीम में सिविल जज जूनियर डिवीजन वीके कटियार (कप्तान), एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक, प्रशिक्षु आईएएस सिटी मजिस्ट्रेट उरई आलोक यादव, तहसीलदार भूपाल सिंह, एआरटीओ सर्वेश कुमार, कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, एसएसआई एके सिंह, एसआई संजीव यादव, एसआई घनश्याम सिंह, कांस्टेबिल घरज राठौर, गजेन्द्र सिंह तथा बारहवें खिलाड़ी एसआई विनोद त्रिपाठी रहे। पत्रकार एकादश की टीम में पुरुषोत्तमदास रिछारिया (कप्तान), असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, करुणानिधि शुक्ला, दुर्गेश कुशवाहा, राहुल राठौर, मंजर खान, ऋषि झा, तरुण निरंजन, नवीन कुशवाहा तथा संदीप अग्रवाल बतौर बारहवें खिलाड़ी खेले। अंपायरों की भूमिका में किशोरसिंह यादव, मुन्नू पटेल तथा थर्ड अंपायर रमेश तिवारी रहे। कमेंट्री अभिषेक रिछारिया व स्कोरर सूर्यदीप सोनी रहे। मंच संचालन ओमप्रकाश उदैनिया ने किया। मंचस्थ अतिथियों सांसद प्रतिनिधि अनुरुद्घ मिश्रा, प्राचार्य टीआर निरंजन, हरिश्चंद्र तिवारी, गुलाबी गिरोह कमांडर अंजू शर्मा, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, आरएसएसके विभाग कार्यवाह ओमनारायण मिश्रा, नगर कार्यवाह शैलेष सोनी, शिक्षक नेता रामशंकर छानी, व्यायाम शिक्षक राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, मयंक मोहन गुप्ता, संजय सिंघाल, अभय मुखिया रवा, सुधीर दुवे, राजेन्द्र गुप्ता, आशुतोष रावत, शिवांग दुवे आदि ने खिलाडियों को पुरस्कार दिये। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts