0 ब्राह्मण महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
कोंच-उरई। तहसील क्षेत्र के विप्र समुदाय के सबसे बड़े संगठन ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में रविवार की शाम गोखलेनगर स्थित महासभा परिसर में भगवान परशुराम के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विप्र समाज के बुजुर्गों ने युवा ब्राह्मणों को सीख दी कि संगठित रह कर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है और जब तक ब्राह्मणोचित कार्यों को नहीं अपनाया जायेगा तब तक समाज की प्रगति असंभव है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण अनादि काल से समाज का पथ प्रदर्शक रहा है और सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः की अवधारणा को सामने रख कर समूचे समाज का नेतृत्व करता रहा है अतः हमें सर्व समाज के हित की कामना के साथ तो आगे बढना चाहिये लेकिन सांगठनिक रूप से भी हमें मजबूत होकर अपनी ताकत का अहसास कराते हुये राजनैतिक धरातल पर अपनी सशक्त पकड़ बनानी होगी और विप्र समुदाय के लोगों की मदद में आगे आना होगा।
ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष देवीदयाल रावत की अध्यक्षता, उद्भट विद्वान ब्रजमोहन तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होली मिलन समारोह में सर्व प्रथम भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया तदोपरांत सभी विप्र बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इस दौरान लोगों ने ब्राह्मण समुदाय का आह्वान किया कि सबसे पहले हमें मजबूत होना है, इसके बाद एकजुट होकर समाज के कमजोर लोगों की मदद के लिये तत्पर रहना चाहिये। आज समाज का नेतृत्व करने बाला विप्र समाज कतिपय कारणों से अपना मान सम्मान खोता जा रहा है, इसके लिये जरूरी है कि हम आत्मावलोकन करें और अपनी बुराइयों को दूर कर अपने को पुर्नस्थापित करें। यह भी कहा कि ब्राह्मण युवाओं को शिखा, तिलक और जनेऊ अवश्य ही धारण करना चाहिये। संचालन संस्था के महामंत्री अनुरूद्घ मिश्रा ने किया। इस दौरान रमेश पटैरया, प्रियाशरण नगाइच, लल्लूराम मिश्रा, आशू चतुर्वेदी, सतीशचंद्र रिछारिया, अनिल वैद, विनोद अग्निहोत्री, राजेन्द्र दुवे, संजय रावत, सुशील दूरवार, दिनेशचंद्र द्विवेदी, रमेश तिवारी, राजेन्द्र भारद्वाज, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, प्रभुदयाल गौतम, ओंकारनाथ पाठक, संतोष सरल, डॉ. विनोद पाठक विरगुवां, हरिश्चंद्र तिवारी, अखिलेश बबेले, शिवांग दुवे, आनंद दुवे, डालचंद्र द्विवेदी, रवि तिवारी, अखिल वैद, रमेश पचैरी, अखिलेश दुवे, नंदराम भावुक, विजय रावत, रामनरेश त्रिपाठी, आनंद पचैरी, रवि विरगुवां, अमित रावत, प्रतीक महंत, आशु रावत, राजू महाराज, जीतू विरगुवां, अरुण वाजपंसी, योगेन्द्र अरूसिया, संजीव तिवारी, राजेन्द्र बबेले, सुधीर दुवे सहित सैकड़ा भर से अधिक विप्रबंधु उपस्थित रहे।






Leave a comment